क्या 29 फरवरी से Paytm बंद हो जायेगा ?

दोस्तों ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को आसान बनाने वाला और देश कर पहला वॉलेट एप्लिकेशन Paytm के Paytm Payments Bank पर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने कार्यवाही करते हुए बड़ा झटका दिया है , जिसके बाद Paytm Payments Bank की कई सेवाओं पर रोक लगा दी है । रिज़र्व बैंक कि इस कार्यवाही के बाद लोगों के मन मैं कई सवाल और कन्फ्यूजन है ? क्या Paytm बंद हो जाएगा ? पेटीएम फासटैग का क्या होगा ? Paytm Payments बैंक के वॉलेट में रखे पैसों का क्या होगा ? Paytm का UPI पेमेंट्स बंद हो जाएगा ? इन सारे सवालों का जवाब आपको देते है । 1 .क्या Paytm बंद हो जाएगा ? रिज़र्व बैंक ने पेटीएम ऐप पर कार्यवही कि है बल्कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की है । अगर आप पेटीएम ऐप का उपयोग कर रहे है और Paytm Payments Bank से सर्विसेस नहीं ले रहे तो ऐप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा 29 फरवरी के बाद आपका पेटीएम पहले जैसा काम करेगा । 2. Paytm Payments बैंक के वॉलेट में रखे पैसों का क्या होगा 29 फरवरी के बाद Paytm Payments Bank के बचे वॉलेट बैलेंस कर लिए दिकत्तों का सामना करना पढ़ सकता है , इसलिए तय सीमा से पहले खाते में जमा पैसे ट्रांसफर कर लें । हालां...