तलपट (Trial Balnce) अकाउंटिंग में जर्नल एंट्री(Journal Entry,) तैयार की जाती और इसके बाद खाताबही (Ledger) , खाताबही या लेजर जब लेन-देनों की खतौनी (Posting) कर दी जाती है तो खतौनी (Ledger) खातों (account) की शुद्धता(accuracy) ज्ञात करने के लिए एक सूची (statement) बनाई जाती है। इस सूची को तलपट(Trial Balnce) कहते हैं। अगर तलपट के दोनों पक्षों डेबिट और क्रेडिट का योग(Total) मिल जाता है तो ये मान लिया जाता है के खाते शुद्ध है और उनसे अंतिम खाते (Final Accounts) बनाए जा सकते हैं । अगर तलपट के दोनों पक्षों डेबिट क्रेडिट का योग समान नहीं होता है तो ये निश्चित हो जाता है खतौनी करने मैं। एक अथवा कई ग लतियां (Errors) हो गई हैं और उनका सुधार करना जरूरी है । तलपट का प्रारूप ( Foramt of Trail Balnce) 1. Name of Accounts - इस कोलम में खातों के नाम लिखे जाते है। ये कोलम तलपट के अन्य कोलम की अपेक्षा सबसे बड़ा होता है। 2. Ledger Folio- खाताबही के खातों को तलपट के प्रथम कोलम में लिखने के बाद खाते बही के us खाते का पेज नंबर को इस कोलम में लिखते हैं। 3. Amount(Dr)...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें