PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी । सरकार का नया फैसला आपको ज़रूर जानना चाहिए।
PF latest News - 2024 अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते है और प्रतिमाह आपके वेतन से PF कटता है तो आपके लिए एक खुशी कि खबर आई है ।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रतिवर्ष आपके PF खाते में जमा रकम पर ब्याज दिया जाता है , EPFO ने 2023-24 के लिए EPFO कि ब्याज दर में बढ़ोतरी का एलान किया है समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक अब कर्मचारी को पहले कि तुलना में अधिक ब्याज मिला जिससे आपके PF खाते में जमा रकम पर 8.10 फीसदी दर पर ब्याज मिलेगा ।
पीछले वर्ष EPFO ने खाते में जमा रकम पर 8.10 फीसदी ब्याज दिया था जो कि अब बढ़कर 8.25% हो चुका है।
ईपीएफओ (EPFO) ने करीब 7 करोड़ कर्मचारियों के लिए 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज को घटाकर निराश कर दिया और पिछले चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था. ब्याज में कटौती होने के बाद ईपीएफ का ब्याज 1977-78 के बाद से सबसे कम हो गया था. वित्त वर्ष 1977-78 में ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत था. 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा (EPF Deposit) पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर सीबीटी द्वारा मार्च 2021 में तय की गई । लेकिन अब EPFO ने ब्याज दर पर बढ़ोतरी कि है।
PF से संबंधित या और बहुत सी जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉगर पेज https://www.digitalhindiservices.in1पर विजिट कर सकते है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें