पुराना PF का पैसा कैसे निकले / How to withdraw old pf ?

10-20 साल पुराना PF का पैसा कैसे निकालें ?

आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले है की आप अपना 10-20 साल पुराना PF का पैसा कैसे निकाल सकते हैं अगर आपकी कंपनी बंद हो गई है जिसमें आप काम करते थे । ऐसे बहुत लोग है जिन्होंने कुछ बर्ष पहले किसी कंपनी में काम किया था और हर माह उनके वेतन से से PF कि राशि उनके PF खाते में जमा कि जाती थी । लेकिन उन्होंने वो कंपनी छोड़ दी और PF में जमा पैसा अभी तक नहीं निकला जिस कंपनी मैं वो जॉब करते थे वो भी बंद हो गई है ।

तो सबसे पहले तो आपको ये बता दूं कि 2014 से पहले UAN नंबर नहीं हुआ करता था सिर्फ PF नंबर हुआ करता था लेकिन 2014 ने EPFO ने Online Service के लिए UAN नंबर लॉन्च लिया जिसके ज़रिए PF पोर्टल पर लॉगिन करके आप अपना बैलेंस चैक, PF ट्रांसफर कर सकते है ।


दूसरी बात ये है कि अगर आपके PF खाते में पिछले तीन साल तक कोई लेन देन नहीं होता तो आपका PF खाता इनैक्टिव कर दिया जाता है ।

इन दो बातों से ये साफ हो जाता है आप इतना पुराना PF खाते का पैसा आनलाइन पोर्टल से नहीं निकाल सकते है । इसके लिए आपको EPFO ऑफिस जाना होगा ।



EPFO ऑफिस जाकर आप किस तरह से अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं इसका पुरी प्रक्रिया आपको बताते हैं।

अगर आपकी कंपनी बंद हो चुकी है और क्लेम सर्टिफाइड के लिए कोई नहीं है तो ऐसे क्लेम बैंक KYC दस्तावेज़ों के आधर पर निकलेंगे।

बैंक KYC दस्तावेज जैसे कि-
  • Pan card
  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • Driving license


लेनी होती है मंजूरी

  • अगर आपके PF खाते में 50 हज़ार रुपए से अधिक कि रकम है तो ये पैसा "Assistant Provident Fund Commissioner" कि मंजूरी के बाद निकलेगा।
  • 25 हज़ार से अधिक और 50 हज़ार से कम होने पर "Account Officer" कि मंजूरी लेनी होती है।
  • और अगर आपका पैसा 25 हज़ार से कम है तो आपका पैसा "Dealing Assistant" कि मंजूरी से निकलेगा।


PF withdrawal के लिए आवश्यक दस्तावेज़

1. Composite Claim Form ( Non Aadhar)
2. Applications
3. Affidavit
4. Form 15G/15H
5. Cancel Cheque/ Bank Passbook
6. Aadhar Card
7. Pan Card
8. DOB Certificate
9. Employer Proof


Composite Claim Form ( Non Aadhar)

Composite Claim Form आपको इनमें से किसी एक से सर्टिफाइड कराना होगा।
  • Bank Manager
  • Notary
  • Gazetted Officer
  • Magistrate


एप्लिकेशन आपको कुछ इस तरह से लिखनी होगी।






इस पर और डिटेल में जानकारी के लिए आप हमारी वीडियो भी देख सकते हैं।👇👇👇




PF से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइड पर और भी ब्लॉग पढ़ सकते हैं।









टिप्पणियाँ

  1. Sar ji 25 sal purana PF account banaa hua hai aur naye hi uske aadar cad mobile number Jude hue aur hamen date off birth ka bhi nahin pata to paise kaise nikalrnniknikale sar

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

घर बैठे मल्टीनेशनल (Multinational) कंपनी में job कैसे अप्लाई(Apply) करें ?

तलपट (Trial Balance) क्या है ?