पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले करलें ये काम वरना रिजेक्ट हो सकता है पासपोर्ट ? I पासपोर्ट अपॉइंटमेंट मैं क्या होता है ?

पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले करलें ये काम वरना रिजेक्ट हो सकता है पासपोर्ट ? 

दोस्तों जब भी हम नए पास्पोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है उसके बाद हमे अपॉइंटमेंट डेट पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए पास्पोर्ट आफिस जाना पढ़ता है । तो आपके मन में ये सवाल उठते होंगे कि पास्पोर्ट आफिस क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाने है और किस तरह से जाना है तो आपको इसका पूरा प्रोसेस बता ते है।

आपकी अपॉइंटमेंट पर्ची पर जो समय दिया गया है उससे 15-20 मिनट पहले आपका पास्पोर्ट ऑफिस पर पहुँचाना है । अगर आप किसी कारण लेट भी हो जाते है तो चिंता कि ज़रूरत नहीं आपका फॉर्म लाइन में लगा लिया जाएगा।


  • जो डॉक्यूमेंट आपने ऑनलाइन सेलेक्ट किए है फॉर्म भरते टाइम वो आपको ओरिजनल लेकर जाना है और साथ में उसकी फोटो कॉपी लेकर भी जानी है ।
  • अगर आपने Non-Ecr कैटेगरी का पासपोर्ट अप्लाई किया है तो आपका हाई स्कूल कि ओरिजनल मार्कशीट और उसकी एक फोटो कॉपी लेकर जानी है ।

पासपोर्ट के लिए ज़रूरी दास्तवेज़ (Required document for passport)

जन्म तिथि के लिए डॉक्यूमेंट(DOB Proof)
  1. ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)/हाई स्कूल मार्कशीट
  2. पैन कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. वोटर आइडी कार्ड
  5.  जन्म प्रमाण पत्र

एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट (Address Proof)
  1. वोटर आईडी
  2. आधार कार्ड
  3. पानी का बिल
  4. बिजली का बिल
  5. गैस कनेक्शन बिल
  6. नियोक्ता प्रमाण पत्र
  7. रेंट एग्रीमेंट

  • नोट - अगर आप एड्रेस प्रूफ मैं आधार कार्ड लगा रहे है आधार कार्ड कि आपको फूल कॉपी लेकर जानी है जो कि आधार कि वेबसाइट से डाउनलोड होती है , उसका प्रिंट निकलवाकर आपको लेकर जाना है और साथ में ओरिजनल आधार कार्ड भी लेकर जाना है I
  • पासपोर्ट आफिस में आपको फोटो ले जानें कि ज़रूरत नहीं क्योंकि फोटो पासपोर्ट आफिस में खींचा जाता है ।
  • अगर आपके पास अप्वाइंटमेंट पर्ची नहीं तो मोबाइल पर मैसेज दिखाकर आप वेरीफिकेशन करा सकते है ।
  • पासपोर्ट डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरे होने के बाद आपके छेत्रीय थाने में पुलिस वेरीफिकेशन के लिए जाता है पुलिस वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद 1-से 2 हफ्ते में पासपोर्ट आपके घर पहुंच जाता है ।

  • जितनी भी डॉक्यूमेंट आप लगा रहे उसमें आपका फोटो ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिए डॉक्यूमेंट का फोटो और आपका चेहरा मैच होना चाहिए ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुराना PF का पैसा कैसे निकले / How to withdraw old pf ?

घर बैठे मल्टीनेशनल (Multinational) कंपनी में job कैसे अप्लाई(Apply) करें ?

तलपट (Trial Balance) क्या है ?