जरनल (General) या लोकल ट्रेन का टिकेट अपने मोबाइल से कैसे बुक करें ।
ट्रेन जनरल (General) कोच का टिकेट मोबाइल से कैसे बुक करें । How to book general coach ticket online
अगर आप जनरल (Genral) या लोकल ट्रेन में सफर करना चाहते और स्टेशन पर टिकट कि बहुत लंबी कतार है और ट्रेन आने मैं सिर्फ थोड़ा ही समय है ऐसे में आप बहुत ज़्यादा परेशान हो जाते है कुछ लोग बिना टिकट यात्रा करने कि सोचते है ।
UTS App से बुक कर सकते हैं टिकट
अगर आपको कम दूरी की यात्रा करनी है तो आप UTS App से आसानी से टिकट कर सकते हैं. UTS मैं टिकट दिखा सकते है ।
क्या है UTS ऐप
UTS App का फुल फॉर्म Unreserved ticketing system app है. ये आसानी से घर बैठे टिकट की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप अपने फोन से ही अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगी है तो आप इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते हैं. यह ऐप आपको एपल के एप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) द्वारा अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) ऐप विकसित किया गया है।
ऐसे कर सकते है बुक।
- सबसे पहले UTS App ऐप को play store से डाउनलोड करें.
- इसके बाद ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें.
- Installation के बाद आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स दर्ज करने होंगे.
- इसके बाद अपने नंबर से यूटीएस मोबाइल ऐप को रजिस्टर कर लें.
- इसके बाद UTS App के वॉलेट में आपको कुछ पैसे ऐड करने होंगे.
- इसके बाद आप जिस स्टेशन पर पहुंचना है उसको सेलेक्ट कर लें.
- सिलेक्शन के बाद आपको get fare का ऑप्शन दिखेगा.उस पर सेलेक्ट कर पेमेंट कर लें. इसके बाद आपको इस एप में टिकट दिख जाएगा.
टिकट बुक करते टाइम आपको दो ऑप्शन आते है
- Book & Travel (Paperless ticket)
- Book & Print ( Paper)
1. Book & Travel (Paperless ticket)
अगर आप टिकट बुक करते टाइम ये वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो ये टिकट आपके UTS Mobile ऐप पर सेव हो जाता है । Show Ticket वाले ऑप्शन में जाकर आर TT को टिकट दिखा सकते है । टिकट बुक करने के बाद अगर रास्ते में आपको इंटरनेट नेटवर्क कि समस्या होती है तो आपको बता दें टिकट बुक करने के बाद आप बिना इंटरनेट की UTS ऐप में जाकर टिकट दिखा सकते है।
2 Book & Print ( Paper)
अगर आप ये वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते तो टिकट आपके मोबाइल मैं डाउनलोड नहीं होगा बल्कि आपको रेलवे स्टेशन कि टिकट विंडो में जाकर अपना UTS ऐप में इसकी डिटेल दिखानी होगी उसके बाद आपको वो टिकट प्रिंट करके दे देंगे तभी आप यात्रा कर पाएंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें