पुराना PF का पैसा कैसे निकले / How to withdraw old pf ?

10-20 साल पुराना PF का पैसा कैसे निकालें ? आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले है की आप अपना 10-20 साल पुराना PF का पैसा कैसे निकाल सकते हैं अगर आपकी कंपनी बंद हो गई है जिसमें आप काम करते थे । ऐसे बहुत लोग है जिन्होंने कुछ बर्ष पहले किसी कंपनी में काम किया था और हर माह उनके वेतन से से PF कि राशि उनके PF खाते में जमा कि जाती थी । लेकिन उन्होंने वो कंपनी छोड़ दी और PF में जमा पैसा अभी तक नहीं निकला जिस कंपनी मैं वो जॉब करते थे वो भी बंद हो गई है । तो सबसे पहले तो आपको ये बता दूं कि 2014 से पहले UAN नंबर नहीं हुआ करता था सिर्फ PF नंबर हुआ करता था लेकिन 2014 ने EPFO ने Online Service के लिए UAN नंबर लॉन्च लिया जिसके ज़रिए PF पोर्टल पर लॉगिन करके आप अपना बैलेंस चैक, PF ट्रांसफर कर सकते है । दूसरी बात ये है कि अगर आपके PF खाते में पिछले तीन साल तक कोई लेन देन नहीं होता तो आपका PF खाता इनैक्टिव कर दिया जाता है । इन दो बातों से ये साफ हो जाता है आप इतना पुराना PF खाते का पैसा आनलाइन पोर्टल से नहीं निकाल सकते है । इसके लिए आपको EPFO ऑफिस जाना होगा ।