घर बैठे मल्टीनेशनल (Multinational) कंपनी में job कैसे अप्लाई(Apply) करें ?
आज के इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हूँ। घर बैठे बड़ी-बड़ी Multinational कम्पनियों में कैसे घर बैठे जॉब apply कर सकते है। आज के इस युग में हर व्यक्ति को एक अच्छी जॉब कि आवश्यकता है। जिसे पाने के लिए युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पर आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी 5 बड़ी Multinationals कम्पनियों के बारे में बताएंगे जो दुनिया भर में फैली हुई हैं तथा दुनिया भर में काफी बड़े पैमाने पर जॉब प्रदान करतीं हैं । जिसके Career पेज पर जाकर आप आसानी से एप्लाई कर सकते हैं। ना सिर्फ इनके बारे बताएंगे बल्कि इनकी वेबसाइट के Career पेज का लिंक भी उपलब्ध कराएंगे जिस में जाकर आप आसानी से अपना Resume अपलोड कर सकते है । जिससे आपको इन कंपनियों में जॉब करने का अवसर मिल सकता है ।
1. Genpact (जेनपैक्ट)
Genpact अमेरिका की एक बहुत बड़ी कंपनी है । जो हर सेक्टर में जॉब प्रोवाइड करती है । इसका मुख्यालय न्यू यॉर्क (New -York,) में है । जेनपैक्ट कंपनी लगभग 30 देशों में फैली हुई है । भारत मैं भी कई शहरों में इसकी ब्रांच है । जो बड़े पैमाने पर जॉब। उपलब्ध कराते हैं। 2022 में दुनिया भर में इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 96500 है। और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है । Genpact की वेबसाइट के Carees पेज पर जाकर आप अपने आप को रजिस्टर कर के अपना CV या Resume अपलोड कर सकते हैं। जिसे। आपको इस कंपनी में नौकरी का अवसर मिल सकता है । नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर आप अप्लाई कर सकते है ।
👇👇👇👇
https://www.genpact.com/careers
2. Accenture(एक्सेंचर)
Accenture आयरलैंड (Ireland) कि एक Multinational कंपनी है। ये हर एक सेक्टर में जॉब प्रोवाइड करती है । 2022 में एक्सेंचर में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 674000 है जो कि इसे सबसे अधिक कर्मचारियों वाली टॉप कंपनियों में शामिल करता है । एक्सेंचर लगभग 50 देशों में फैली हुई है । भारत मैं भी इसकी कई बड़े बड़े शहरों में इसकी ब्रांच हैं। अगर आप भी इस कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आप इसकी वेबसाइट के कैरियर पेज पर जाकर अपना CV या Resume अपलोड कर सकते है । नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप Accenture के Career पेज पर डायरेक्टली जाकर अप्लाई कर सकते है । जिससे आपको भी इस कंपनी के कर्मचारी बनने का अवसर मिल सकता है ।
नीचे दिए हुआ लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते है ।👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें