घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं 2024. /पासपोर्ट कैसे बनाये , 2024 ; Passport Kaise Banaye

 


घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं 2024.


 यदि आप भारत से बाहर यात्रा करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट की  ज़रूरत होती बिना पासपोर्ट के आप किसी भी देश की यात्रा नहीं कर सकते अब सवाल ये उठता है की पासपोर्ट कैसे बनवाएं पासपोर्ट बनवाने के लिए या तो आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर अप्लाई कर सकते या खुद से भी आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते तो आज इस ब्लॉग में हम आपको बताते है आप पासपोर्ट कैसे अप्लाई कर सकते है घर बैठे.

 

पासपोर्ट अप्लाई करने की पुरी  प्रोसेस हमारी चैनल Digital Hindi Services पर भी देख सकते हैं https://youtu.be/gVPrWco8_mI


Step1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे

  • पासपोर्ट बनाने के लिए https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink# पर जाना होगा।
  • जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने होमपेज ओपेन होता है ।
  • होम पेज पर दिख रहे New User Registration पर आपको क्लिक कर लेना है ।
  • अब आपके सामने नया पेजओपेन होता है जिस पर आपको पूछी गई जानकारियां भर देनी है ।
  • पहले विकल्प पर दिए गए पासपोर्ट ऑफिस पर क्लिक करना है इसके बाद अपना पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्ट कर लेना है ।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है । दिखाए गए फोटो अनुसार 



Step2: लॉगिन आईडी बनाये

  • जानकारियां भरने के बाद में आपके ईमेल पर लिंक आएगी जिस पर आपको क्लिक कर लेना है ।
  • इस प्रकार से आपका ईमेल वेरिफिकेशन हो जाता है । अब आप लॉग इन कर सकेंगे ।
  • लॉगिन के बटन पर आपको क्लिक कर लेना है और आपको अपनी लॉगिन आईडी एंटर कर देनी है ।
  • दिये गये फ़ोटो अनुसार ।



Step3: रजिस्ट्रेशन हेतु जानकारियां भरे

  • अपना यूजर आईडी पासवर्ड , कैप्चा डालने के बाद आपको लॉग इन कर देना है ।
  • इसी अब लोग इन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा ।
  • अब दिये गये विकल्प पर आपको पहले ही ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है Apply for Fresh Passport.
  • 1 क्लिक करने के बाद में आपके सामने 2 Option देखने को मिलेगा जिस पर आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है ।
  • यदि आप Offline Form भरना चाहते हैं, पासपोर्ट बनाने के लिए तो आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करें ।
  • हम ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए पहले ऑप्शन पर क्लिक कर लेते हैं ।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने 3 विकल्प देखने को मिलेंगे जिस पर आपको फ्रेश पासपोर्ट पर क्लिक कर लेना है इसके बाद आपको Normal पर यदि आप तत्काल 
  • में मनाना चाहते हैं तो विकल्प क्लिक कर लें ।
  • इसके बाद आपको 36 page में Passport चाहिए यह 60 पेज में उस पर आपको Click कर लेना है ।
  • इसके बाद आपको Next Butten पर Click कर देना होगा ।
  • अब आवेदक की पूछी गई सभी जानकारियां भर देनी है । दिखाए गए फोटो अनुसार –


Step4: एड्रेस, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर भरे

  • इसके बाद मैं आपको अपना एड्रेस भर देना है भरने के बाद में आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने New Page Open होगा, जिसमें आपको
    • Emergency Contact Number,
    • नाम और Email ID
  • फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद में आप Final Submition में आ जाते हैं ।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले फार्म को दोबारा चेक कर लें ।
  • दिये गये विकल्प को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपने हिसाब से विकल्प चुने ।
  • सभी जानकारियां दोबारा चेक करने के बाद में आपको फाइनल सबमिशन कर देना है ।
  • अपने दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र के अनुसार देना होगा।
  • सबमिशन करने के बाद में आपको पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करना होगा ।
  • अब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने पासपोर्ट आफिस जाना होगा ।
  • दोस्तों इस प्रकार से आप पासपोर्ट ऑनलाइन घर बैठे बना सके हैं ।
  • और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे  चैनल Digital Hindi Services https://youtu.be/gVPrWco8_mI
  •  विडियो पर देख सकते हैं पूरी जानकारी दी गई है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुराना PF का पैसा कैसे निकले / How to withdraw old pf ?

घर बैठे मल्टीनेशनल (Multinational) कंपनी में job कैसे अप्लाई(Apply) करें ?

तलपट (Trial Balance) क्या है ?