संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर 921 पदों पर भर्ती 2024। जल्दी करें आवेदन (UP Police SI Vacancy 2024)

चित्र
  Uttar Pradesh UP Police Sub Inspector SI Confidential, Assistant Sub Inspector ASI Clerk & Accountant Recruitment 2023 Apply Online for 921 Post UP Police SI Vacancy 2023: कांस्टेबल के बाद यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार भी खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार शाम पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 (UP Police SI ASI Vacancy 2023 ) के कुल 921 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in का जाकर 7 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है। फीस जमा कराने और फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है। एसआई की यह भर्ती दो साल बाद निकली है। इससे पहले 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी निकाली थी। Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board ...

घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं 2024. /पासपोर्ट कैसे बनाये , 2024 ; Passport Kaise Banaye

चित्र
  घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं 2024.  यदि आप भारत से बाहर यात्रा करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट की  ज़रूरत होती बिना पासपोर्ट के आप किसी भी देश की यात्रा नहीं कर सकते अब सवाल ये उठता है की पासपोर्ट कैसे बनवाएं पासपोर्ट बनवाने के लिए या तो आप नजदीकी जनसेवा केंद्र पर अप्लाई कर सकते या खुद से भी आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते तो आज इस ब्लॉग में हम आपको बताते है आप पासपोर्ट कैसे अप्लाई कर सकते है घर बैठे.   पासपोर्ट अप्लाई करने की पुरी  प्रोसेस हमारी चैनल Digital Hindi Services पर भी देख सकते हैं  https://youtu.be/gVPrWco8_mI Step 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे पासपोर्ट बनाने के लिए  https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink#  पर जाना होगा। जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने होमपेज ओपेन होता है । होम पेज पर दिख रहे  New User Registration  पर आपको क्लिक कर लेना है । अब आपके सामने नया पेजओपेन होता है जिस पर आपको पूछी गई जानकारियां भर देनी है । पहले विकल्प पर दिए गए  पा...

तलपट (Trial Balance) क्या है ?

चित्र
    तलपट (Trial Balnce) अकाउंटिंग में जर्नल एंट्री(Journal Entry,) तैयार की जाती और इसके बाद खाताबही (Ledger) , खाताबही या लेजर जब लेन-देनों की खतौनी (Posting)  कर दी जाती है तो खतौनी (Ledger) खातों (account) की  शुद्धता(accuracy) ज्ञात करने के लिए एक सूची (statement) बनाई जाती है। इस सूची को तलपट(Trial Balnce) कहते हैं। अगर तलपट के दोनों पक्षों डेबिट और क्रेडिट का योग(Total) मिल जाता है तो ये मान लिया जाता है के खाते शुद्ध है और उनसे अंतिम खाते (Final Accounts) बनाए जा सकते हैं । अगर तलपट के दोनों पक्षों डेबिट क्रेडिट का योग समान नहीं होता है तो ये निश्चित हो जाता है खतौनी करने मैं। एक अथवा कई ग लतियां (Errors) हो गई हैं और उनका सुधार करना जरूरी है । तलपट का प्रारूप ( Foramt of Trail Balnce) 1. Name of Accounts  - इस कोलम में खातों के नाम लिखे जाते है। ये कोलम तलपट के अन्य कोलम की अपेक्षा सबसे बड़ा होता है। 2.  Ledger Folio-  खाताबही के खातों को तलपट के प्रथम कोलम में लिखने के बाद खाते बही के us खाते का पेज नंबर को इस कोलम में लिखते हैं। 3. Amount(Dr)...

जर्नल एंट्री में डेबिट क्रेडिट करने के नियम(Rules of Journalising)

 हर एक लेन-देन का प्रभाव दो खातों पर पड़ता है। एक डेबिट (Dr) किया जाता है और दूसरा क्रेडिट (cr) । अब सवाल ये उठता है किस खाते को डेबिट किया जाए तथा किस खाते को क्रेडिट किया जाए नीचे दिए गए नियमों के अनुसार खातों को डेबिट अथवा क्रेडिट किया जाता है । अगर आप इन नियमों को ठीक से समझ लेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की एंट्री करने में कोई परेशानी नहीं होगी । 1.व्यक्तिगत खाते (Personal Account) व्यक्तियों फर्मों , संस्थाओं और कंपनियों के खातों को व्यक्तिगत खाते कहते है जैसे - राहुल , शशांक , अमूल इंडिया, अपोलो टायर्स आदि । व्यक्तिगत खातों के दो रूप हो सकते है पाने वाला अथवा देने वाला । पाने वाले व्यक्ति को डेबिट और देने वाले व्यक्ति को क्रेडिट करते है।  (Debit the reciever and credit the giver ) Example- आकाश को 100 का माल बेचा । यहां आकाश पाने वाला है आकाश को डेबिट किया जाएगा । Aaksh Dr.... 100            To Goods A/C (cr)। 100 2. वास्तविक खाता ( Real Account) इन्हें संपत्ति (Property) खाते भी कहते है । जो संप...

डेबिट क्रेडिट क्या है?

चित्र
  डेबिट क्रेडिट क्या है ? अकाउंटिंग में बिना डेबिट क्रेडिट के कोई भी लेन-देन पूरा नहीं हो सकता है। कोई भी लेन-देन चाहे माल क्रय या विक्रय का (sales & Purchase) या फिर धन(Money) का प्रत्येक लेन - देन से दो पक्ष प्रभावित होते है एक पाने वाला और दूसरा देने वाला अर्थात एक डेबिट तथा दूसरा क्रेडिट। डेबिट का अर्थ डेबिट लेटिन भाषा के शब्द डेबिटम (Debitum) शब्द से बना है जिसका मतलब है उनसे देय ( due from them) है। जर्नल एंट्री करते में डेबिट को (Dr) से प्रदर्शित किया जाता है । क्रेडिट का अर्थ यह शब्द भी लेटिन भाषा के शब्द क्रेडर (Creder) से बना है जिसका मतलब है उसको देय (Due to them) जर्नल एंट्री करते समय क्रेडिट को (Cr) से प्रदर्शित किया जाता है । हमने डेबिट और क्रेडिट का मतलब तो समझ लिया अब सवाल ये उठता है किसको डेबिट किया जाए और किसको क्रेडिट इसको समझने के लिए आपको हमारा अगला ब्लॉग नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर पढ़ सकते है । https://digitalhindiservice.blogspot.com/2022/02/rules-of-journalising.html?m=1

जर्नल एंट्री क्या है ?( Journal Entry)

चित्र
  जर्नल एंट्री क्या है ?( Journal Entry ) मनुष्य अपने सभी लेन-देनों (Transactions) को याद नहीं रख सकता। इसी कारण अकाउंटिंग (Accounting) की आवश्यकता अनुभव हुई । प्राचीन काल में व्यापार (Business) बहुत छोटे पैमाने पर होता था। जिस कारण लेन-देनों साधारण ढंग से लिखा जाता था। लेकिन आज के इस युग में  लेन-देनों के लिए अकाउंटिंग का प्रयोग होता है जिसका पहला कदम जर्नल एंट्री( Journal Entry) है । इसमें व्यापार में होने वाले प्रत्येक  लेन-देन के दोनो पक्षों को तिथिवार ( Date Wise) लिखा जाता है । प्रत्येक  लेन-देन  (Transaction) दो पक्षों में लिखा जाता है । एक पक्ष डेबिट(Debit) तथा दूसरा पक्ष क्रेडिट(Credit) होता है अर्थात एक पाने वाला तथा दूसरा देने वाला । डेबिट को (Dr) तथा क्रेडिट को (Cr) से प्रदर्शित किया जाता है । Example - नरेश को 50000 का माल बेचा (Goods Salse to Ramesh) यहां रमेश पाने वाला है इसलिए रमेश को डेबिट किया जाएगा । एंट्री कुछ इस प्रकार होगी।         RAMESH...........            50000       ...

खाताबही (Ledger) क्या है ?

चित्र
  खाताबही (Ledger) आज के इस ब्लॉग में हम आपको खाताबही(Ledger) के बारे में बताने वाले है । आम तौर पर जर्नल एंट्री के बाद खाता बही तैयार करते है । व्यापार( Business) किसी भी लेन देन का लेखा करने के लिए हम जर्नल एंट्री तैयार करते है । जर्नल में लेन-देनों(Transaction) को तिथिवार(Date wise,) लिखा जाता है उससे किसी खाते के बारे में पूरी जानकारी एक साथ एक ही स्थान पर प्राप्त नहीं हो सकती। जर्नल देखकर हम ये ज्ञात नही कर सकते एक निश्चित काल में किस व्यक्ति से क्या लेना है ? किसको क्या देना है , व्यापार को प्रत्येक संपत्ति (Property) का क्या मूल्य है, किस मद ( item) पर क्या खर्चा हुआ है किस मद(item) से क्या आय (Income) प्राप्त हुई है कुल क्रय (Total Purchsae) और विक्रय (Total Salse) कितने का हुआ और उसकी कुल राशि क्या है।  उदाहरण के लिए-  राम से महीने भर माल खरीदा जर्नल में इसकी हर लेनदेन की अलग अलग एंट्री होगी वहीं खाता बही में सिर्फ राम का खाता तैयार कर दिया जाएगा जिससे राम का खाता देखने पर ये पता चल जाएगा की राम से किस तारीख में कितने का माल खरीदा , कितने का नकद खरीदा और और कितना...

घर बैठे मल्टीनेशनल (Multinational) कंपनी में job कैसे अप्लाई(Apply) करें ?

चित्र
  आज के इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हूँ। घर बैठे बड़ी-बड़ी Multinational कम्पनियों में कैसे घर बैठे जॉब apply कर सकते है। आज के इस युग में हर व्यक्ति को एक अच्छी जॉब कि आवश्यकता है। जिसे पाने के लिए युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पर आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी 5 बड़ी Multinationals कम्पनियों के बारे में बताएंगे जो दुनिया भर में फैली हुई हैं तथा दुनिया भर में काफी बड़े पैमाने पर जॉब प्रदान करतीं हैं । जिसके Career पेज पर  जाकर आप आसानी से एप्लाई कर सकते हैं। ना सिर्फ इनके बारे बताएंगे बल्कि इनकी वेबसाइट के Career पेज का लिंक भी उपलब्ध कराएंगे जिस में जाकर आप आसानी से अपना Resume अपलोड कर सकते है । जिससे आपको इन कंपनियों में जॉब करने का अवसर मिल सकता है । 1.  Genpact (जेनपैक्ट) Genpact अमेरिका की एक बहुत बड़ी कंपनी है । जो हर सेक्टर में जॉब प्रोवाइड करती है । इसका मुख्यालय न्यू यॉर्क (New -York,) में है । जेनपैक्ट कंपनी लगभग 30 देशों में फैली हुई है । भारत मैं  भी कई शहरों में इसकी ब्रांच है । जो बड़े पैमाने पर जॉब। उपलब्ध कराते हैं। 2022 में दुनिया भर...