संदेश

पुराना PF का पैसा कैसे निकले / How to withdraw old pf ?

चित्र
10-20 साल पुराना PF का पैसा कैसे निकालें ? आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले है की आप अपना 10-20 साल पुराना PF का पैसा कैसे निकाल सकते हैं अगर आपकी कंपनी बंद हो गई है जिसमें आप काम करते थे । ऐसे बहुत लोग है जिन्होंने कुछ बर्ष पहले किसी कंपनी में काम किया था और हर माह उनके वेतन से से PF कि राशि उनके PF खाते में जमा कि जाती थी । लेकिन उन्होंने वो कंपनी छोड़ दी और PF में जमा पैसा अभी तक नहीं निकला जिस कंपनी मैं वो जॉब करते थे वो भी बंद हो गई है । तो सबसे पहले तो आपको ये बता दूं कि 2014 से पहले UAN नंबर नहीं हुआ करता था सिर्फ PF नंबर हुआ करता था लेकिन 2014 ने EPFO ने Online Service के लिए UAN नंबर लॉन्च लिया जिसके ज़रिए PF पोर्टल पर लॉगिन करके आप अपना बैलेंस चैक, PF ट्रांसफर कर सकते है । दूसरी बात ये है कि अगर आपके PF खाते में पिछले तीन साल तक कोई लेन देन नहीं होता तो आपका PF खाता इनैक्टिव कर दिया जाता है । इन दो बातों से ये साफ हो जाता है आप इतना पुराना PF खाते का पैसा आनलाइन पोर्टल से नहीं निकाल सकते है । इसके लिए आपको EPFO ऑफिस जाना होगा ।

PF Claim reject due to NON EPS MEMBER WAGES MORE THAN 15000 / FATHERs NAME DIFFERS

चित्र
आज के इस ब्लॉग आपको बताने वाले हैं कि अगर आपने EPFO पोर्टल पर PF Transfer या PF Withdrawal या PF withdrawal के लिए फॉर्म सबमिट किया था और आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया गया और कुछ इस तरह का Reason आता है । 1. NON EPS MEMBER. WAGES MORE THAN 15000/ 2. FATHER'S NAME DIFFERS तो इसके लिए आपको ये समझना होगा EPS क्या होता है और इसका मेम्बर कौन बन सकता है । EPS Member EPS यानी Employee Pension Scheme ये स्कीम उन कर्मचारियों के लिए है ₹15000 या 15000 से कम वेतन मिलता है । EPFO का ये नियम है ऐसे कर्म चारी जिनकी 15000 या उससे कम वेतन है तो नियोक्ता (Employer) का ये दायित्व की वो हर माह कर्मचारी के वेतन से EPS में भी पैसे डालें । Non- EPS MEMBER ऐसे कर्मचारी जिनका वेतन 15000 से अधिक है तो वह EPS स्कीम के लिए पात्र नहीं है और नियोक्ता द्वारा उनका EPS PF खाते में जमा नहीं होना चाहिए। तो आपका PF इसलिए रिजेक्ट हुआ है कि आपका वेतन ₹15000 से ज़्यादा है फिर आपके नियोक्ता या कंपनी ने PF खाते में आपका EPS जमा कर दिया है जिसकी कारण आपका PF रिजेक्ट हुआ है । ऐसी स्तिथि में आप अपने PF खाते में PF Transfer या...

जरनल (General) या लोकल ट्रेन का टिकेट अपने मोबाइल से कैसे बुक करें ।

चित्र
ट्रेन जनरल (General) कोच का टिकेट मोबाइल से कैसे बुक करें । How to book general coach ticket online  अगर आप जनरल (Genral) या लोकल ट्रेन में सफर करना चाहते और स्टेशन पर टिकट कि बहुत लंबी कतार है और ट्रेन आने मैं सिर्फ थोड़ा ही समय है ऐसे में आप बहुत ज़्यादा परेशान हो जाते है कुछ लोग बिना टिकट यात्रा करने कि सोचते है ।  लेकिन क्या आप जानते अब आप लोकल ट्रेन कर टिकट भी ओनलाइन अपने मोबाइल फोन से सिर्फ 2 मिनट में कर सकते है  UTS App से बुक कर सकते हैं टिकट अगर आपको कम दूरी की यात्रा करनी है तो आप UTS App से आसानी से टिकट कर सकते हैं. UTS मैं टिकट दिखा सकते है । क्या है UTS ऐप UTS App का फुल फॉर्म Unreserved ticketing system app है. ये आसानी से घर बैठे टिकट की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप अपने फोन से ही अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगी है तो आप इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते हैं. यह ऐप आपको एपल के एप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआ...

PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी । सरकार का नया फैसला आपको ज़रूर जानना चाहिए।

चित्र
PF latest News - 2024 अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते है और प्रतिमाह आपके वेतन से PF कटता है तो आपके लिए एक खुशी कि खबर आई है । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रतिवर्ष आपके PF खाते में जमा रकम पर ब्याज दिया जाता है , EPFO ने 2023-24 के लिए EPFO कि ब्याज दर में बढ़ोतरी का एलान किया है समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक अब कर्मचारी को पहले कि तुलना में अधिक ब्याज मिला जिससे आपके PF खाते में जमा रकम पर 8.10 फीसदी दर पर ब्याज मिलेगा । पीछले वर्ष EPFO ने खाते में जमा रकम पर 8.10 फीसदी ब्याज दिया था जो कि अब बढ़कर 8.25% हो चुका है।   ईपीएफओ (EPFO) ने करीब 7 करोड़ कर्मचारियों के लिए 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज को घटाकर निराश  कर दिया और पिछले चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था. ब्‍याज में कटौती होने के बाद ईपीएफ का ब्‍याज 1977-78 के बाद से सबसे कम हो गया था.  वित्त वर्ष  1977-78 में ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत था. 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा (EPF Deposit) पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर सीबीटी द्वारा मार्च 2021 में तय की गई । लेकिन अब EPFO ने ...

10 वीं पास युवाओं के लिए 567 MTS पदों पर भर्ती वेतन ₹18000 – 56900/- (Pay Level-1), ऑनलाइन आवेदन शुरू

चित्र
10 वीं पास युवाओं के लिए 567 MTS पदों पर भर्ती वेतन ₹18000 – 56900/- (Pay Level-1), ऑनलाइन आवेदन शुरू   10वीं पास यूवा ओं को नौकरी का एक नया अवसर प्रदान किया है नौकरी की तलाश कर रहे तमाम युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर आया है। इस अवसर का लाभ उठाकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में 567 MTS(Multi Tasking Staff) पदों पर 10 वीं पास युवाओं के लिए भर्तियां निकली हैं नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस आपको बताते है । इस जॉब में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए और और आप 10 वीं पास होना चाहिए । आवेदन फीस 100 रुपए रखी गई है और SC/ST /PH / & Female आवेदकों के लिए कोई फीस नहीं है

सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) 18785 पदों पर निकलीं भर्तियां 2024 मिलेगी सरकारी नौकरी पूरी जानकारी हिंदी मैं

चित्र
सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) 18785 पदों पर निकलीं  भर्तियां 2024 मिलेगी सरकारी नौकरी पूरी जानकारी हिंदी मैं । नौकरी की तलाश कर रहे तमाम युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर आया है। इस अवसर का लाभ उठाकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में 18785 पदों पर भर्तियां निकली हैं नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। तो इसका पूरा प्रोसेस आपको बताते है । सभी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये रखा गया है पदों के अनुसार पूरी जानकारी देखें  ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें पूरी जानकारी •           दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने सहायक शिक्षक भर्ती 08/2023 परीक्षा ऑनलाइन जारी की। उम्मीदवार 09/01/2024 से 07/02/2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं।   •           उम्मीदवार डीएसएसएसबी सहायक शिक्षक नर्सरी विज्ञापन संख्या 08/2023 परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2024 में भर्ती आवेदन पत्र को लागू करने से पहले अधिसूचना पढ़ें। ...

पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले करलें ये काम वरना रिजेक्ट हो सकता है पासपोर्ट ? I पासपोर्ट अपॉइंटमेंट मैं क्या होता है ?

चित्र
पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले करलें ये काम वरना रिजेक्ट हो सकता है पासपोर्ट ?  दोस्तों जब भी हम नए पास्पोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है उसके बाद हमे अपॉइंटमेंट डेट पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए पास्पोर्ट आफिस जाना पढ़ता है । तो आपके मन में ये सवाल उठते होंगे कि पास्पोर्ट आफिस क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाने है और किस तरह से जाना है तो आपको इसका पूरा प्रोसेस बता ते है। आपकी अपॉइंटमेंट पर्ची पर जो समय दिया गया है उससे 15-20 मिनट पहले आपका पास्पोर्ट ऑफिस पर पहुँचाना है । अगर आप किसी कारण लेट भी हो जाते है तो चिंता कि ज़रूरत नहीं आपका फॉर्म लाइन में लगा लिया जाएगा। जो डॉक्यूमेंट आपने ऑनलाइन सेलेक्ट किए है फॉर्म भरते टाइम वो आपको ओरिजनल लेकर जाना है और साथ में उसकी फोटो कॉपी लेकर भी जानी है । अगर आपने Non-Ecr कैटेगरी का पासपोर्ट अप्लाई किया है तो आपका हाई स्कूल कि ओरिजनल मार्कशीट और उसकी एक फोटो कॉपी लेकर जानी है । पासपोर्ट के लिए ज़रूरी दास्तवेज़ (Required document for passport) जन्म तिथि के लिए डॉक्यूमेंट(DOB Proof) ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)/हाई स्कूल मार्कशीट पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसे...