पुरानी खोई हुई मार्कशीट कैसे निकाले? | Duplicate Marksheet Process in Hindi

दोस्तों आज कि इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हूं कि आप अपनी पुरानी खुई हुई मार्कशीट या डिग्री कि डुप्लीकेट कॉपी कैसे निकलवा सकते है । आप की 10th और 12th किसी भी बोर्ड या किसी भी अन्य यूनिवर्सिटी कोर्स कि डिग्री या मार्कशीट जो अब खो गई है और आप उसको निकलवाना चाहते है तो आप इसको बिल्कुल निकलवा सकता है और इसका आपको पूरा अधिकार है । सबसे पहले तो आपको ये बताता हूं कि हर बोर्ड और यूनिवर्सिटी का डुप्लीकेट मार्कशीट या डिग्री प्रमाण पत्र निकलवाने का प्रोसेस होता अलग होता है कुछ स्टेट बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन सुविधा देते है और कुछ नहीं । लेकिन क्या - क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते है वो लगभग सेम ही होता है बस थोड़ा बहुत डिफरेंस हो सकता है । तो सबसे पहले तो आपको बताते है क्या क्या डॉक्यूमेंट आपको डुप्लीकेट डिग्री और मार्कशीट प्रमाण पत्र फॉर्म अप्लाई करने से पहले आपको तैयार करके रखने है और कौन कौन से बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट इश्यू कराने का ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देते है । इस पर हमने फुल डिटेल वीडियो बनाई है डिस्क्रिप्शन पर लिंक है आप देख सकते है 👇 👇 👇 👇 https:/...